नई दिल्ली: लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) एक बार फिर अपने बयानों में फंस गए. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने न केवल तर्कों के साथ उनके आरोपों को गलत साबित पेश किया बल्कि तस्वीर पेश करके कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. 


अमित शाह पर लगाया था टैगोर की कुर्सी पर बैठने का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लोक सभा (Lok Sabha) में चल रहे बजट सेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि शांति निकेतन के दौरे के दौरान अमित शाह गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को अपना जवाब देते हुए अधीर रंजन के आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि दौरे में वे गुरु रवींद्र टैगोर (Guru Ravindra Nath Tagore) की कुर्सी पर नहीं बैठे थे. उन्होंने अपने दौरे के फोटो और शांति निकेतन (Shanti Niketan) के उप कुलपति की ओर से भेजे गए स्पष्टीकरण को भी सदन के पटल पर रखा.


अमित शाह ने तर्कों के साथ अधीर को कर दिया निरुत्तर


अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chaudhary) के आरोपों को गलत साबित करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ और फोटो भी सदन के पटल पर रखे. उन्होंने आरोप लगाया कि वे तो टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठे. लेकिन कांग्रेस नेता अक्सर बंगाल दौरे में उनकी कुर्सी पर बैठते रहे हैं. उन्होंने टैगोर की कुर्सी पर बैठे जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की फोटो भी सदन में लहराई. उन्होंने पूछा कि इन फोटो पर कांग्रेस के नेता अब क्या कहेंगे. अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी के जेपी नड्डा पर लगाये आरोप का भी खंडन किया.




ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का प्रमोशन में आरक्षण से इनकार, कांग्रेस ने उठाया लोकसभा में मुद्दा


इससे पहले भी 5 अगस्त को बयानों में फंस गए थे अधीर 


बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर लोक सभा में हुई बहस में भी अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) अपने बयानों में फंस गए थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर जैसे विवादित क्षेत्र में इकतरफा फैसला लेने से क्या हमारी स्थिति कमजोर नहीं होगी. इस पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें घेर लिया था. उन्होंने चौधरी समेत पूरी कांग्रेस से पूछा था कि वह जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानती है या विवादित क्षेत्र. कांग्रेस को बाद में अधीर चौधरी के भाषण पर सफाई देनी पड़ी थी.


LIVE TV