मुंबई: शिवसेना (Shiv sena) के आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) 18 जुलाई से जन आशीर्वाद यात्रा जलगाव से शुरू करेंगे. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने जो शिवसेना को सपोर्ट किया उनके प्रति आभार प्रकट करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिवसेना से जोड़ने के लिए यह जन-आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस यात्रा के दौरान आदित्य किसानों से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और युवाओं के साथ संवाद करेंगे. राज्य के हर जिले और तालुका से इस यात्रा को ले जाने की शिवसेना की कोशिश है. 


जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल-:
18 जुलाई- जलगाव 
19 धुले- मालेगाव 
20- नाशिक 
21- नाशिक ग्रामिण 
22- अहमदनगर, श्रीरामपूर और शिर्डी