कलात (अफगानिस्तान): अफगान सुरक्षा बलों द्वारा अफगानिस्तान के उरूज्गन व कंधार प्रांत में रविवार को तालिबान के ठिकानों पर निशाना बनाकर किए गए हमले में पांच आतंकवादी मारे गए. अफगान आर्मी ने एक बयान में यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान सेना के हवाले से कहा कि सुरक्षा बलों ने लड़ाकू विमानों की मदद से उरुज्गान प्रांत की राजधानी तिरिन कोट के बाहरी इलाके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें दो विद्रोहियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी तरह से सुरक्षा बलों ने रविवार को पड़ोसी कंधार प्रांत के खाकरिज जिले में तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए.