Agnipath Scheme Protest Live update: ऐसा लग रहा है कि बिहार (Bihar) के युवाओं को सेना में भर्ती (Sena Bharti) के लिए सरकार की अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) द्वारा स्कीम का ऐलान करते ही शुरू हुआ विरोध बिहार के अलग-अलग शहरों तक पहुंच गया है.


कई शहरों में आगजनी और उग्र प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का बिहार में विरोध तेज़ होता जा रहा है. इस बीच बिहार के जहानाबाद, मुंगेर, छपरा, आरा, नवादा में छात्रों ने आगजनी की है. वहीं बक्सर, मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में भी प्रदर्शन हो रहा है. दरअसल शॉट टर्म सैनिक योजना अग्निपथ के विरोध में धीरे-धीरे बिहार के युवा आक्रोशित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में इस योजना के विरोध में आज सफियासराय के पास सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सुबह की दौड़ के बाद सफियाबाद चौक के पास टायर जलाकर प्रदर्शन किया तथा पुरानी सैनिक भर्ती प्रक्रिया को चालू रखने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- Indian Railway's: टक्कर से पहले खुद रुक जाएंगी ट्रेनें! सबसे पहले इस रूट को 'कवच' से लैस करेगा भारतीय रेलवे


विरोध की वजह


युवकों को उम्र सीमा, कार्यकाल की सीमा पर ऐतराज है. विरोध के बीच वाइस चीफ आर्मी स्टॉफ ने बुधवार को अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. लेकिन विरोध जारी है. बक्सर में सड़क और रेल यातायात प्रभावित है, सैकड़ों की संख्या में युवक विरोध जता रहे हैं. जहानाबाद में हुए विरोध का असर राष्ट्रीय राजमार्ग 83 और 31 पर भी असर पड़ा है.


ये भी पढे़ं- Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा दुर्घटना बीमा का कवर, सतपाल महाराज की पहल


छात्रों ने किया पथराव


इस बीच जहानाबाद में छात्रों का आंदोलन उग्र हुआ है. रेलवे ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने पथराव किया है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा है. अग्निपथ स्कीम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्रों ने काको मोड़ के समीप आगजनी कर नेशनल हाईवे 83 और NH 110 को जाम करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की है. इस बीच वहां मौजूद SDPO और मीडियाकर्मी हमले में घायल होने से बाल बाल बचे हैं. 


ये भी पढ़ें- Spying: हैकिंग के बाद अब कॉफी मशीन से जासूसी कर रहा चीन? चौंकाने वाला किया गया दावा


नाराजगी की वजह


युवकों का कहना है कि जब अगले 96 दिनों में 40 हजार से अधिक अग्निवीरों की नियुक्ति होगी तो पिछले दो साल में जो नियुक्तियां होनी थी उनका क्या होगा. युवाओं का कहना है कि जब देश के सांसद और विधायक पांच साल तक अपनी सेवा दे सकते हैं तो अग्निवीरों के लिए ही बस चार साल का ही प्रावधान क्यों है.