Agniveer Criteria News:  अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीर के लिए क्राइटेरिया को अब पहले की तुलना में आसान किया गया है.रेगुलर सैनिकों की चयन प्रक्रिया के मुकाबले चयन प्रक्रिया टेढ़ी थी. अभ्यर्थी भी लगातार इस संबंध में मांग कर रहे थे. इससे पहले सामान्य सैनिकों की भर्ती संबंधी योग्यता के मुकाबले कुछ कठिन रखा गया था. हालांकि अब यह क्राइटेरिया एक जैसा कर दिया गया है. सेना ने इस संबंध में नई नीति जारी की है. हालांकि नई नीति जारी होने से पहले ही अग्निवीर का पहला बैच ट्रेनिंग पूरी कर अपनी-अपनी यूनिट्स में आ चुके हैं.  इन अग्निवीरों की पहले साल की योग्यता का आकलन पुरानी पॉलिसी यानी टफ क्राइटेरिया के हिसाब से ही किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ बड़े बदलाव



सुपर एक्सिलेंट शब्द हटाया गया


अग्निवीर सैनिकों का एक पूरा बैच सुपर एक्सिलेंट क्राइटेरिया से ही यूनिट तक पहुंचा है. यानी एक साल की उनकी मार्किंग हो चुकी है. हालांकि सेना के एक अधिकारी ने कहा कि फाइनल मार्किंग में इसे ठीक कर लिया जाएगा. बता दें कि अब सुपर एक्सिलेंट कैटिगरी को हटा लिया गया है. यह सबसे बड़ा बदलाव है. इससे पहले भर्ती प्रक्रिया के लिए जो मानक तय किए गए थे. उन्हें विभेद करने वाला बताया गया था.