Agnipath Scheme: अग्निवीर भर्ती स्कीम को लेकर हाल के दिनों काफी कुछ कहा गया है. '4 साल की नौकरी' कहते हुए विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है. कहा जा रहा है कि चार साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा क्योंकि कुल भर्तियों में से केवल 25 प्रतिशत ही 15 साल तक बने रहेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में यह मुद्दा उठाया था. अब केंद्रीय बलों की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. जी हां, पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण और आयु सीमा में छूट मिलेगी. इस फैसले से क्या बदल जाएगा और अग्निवीर के तौर पर सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं को क्या-क्या जानने की जरूरत है. आप भी जान लीजिए.