Lok Sabha Sitting Arrangement: 18वीं लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट फाइनल हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे वाली सीट पर ही बैठेंगे जबकि वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चौथी पंक्ति में सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. सीट नंबर 1 पर पीएम मोदी, सीट नंबर 2 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीट नंबर 3 पर गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अब सीटों को लेकर इंडिया ब्लॉग में तनातनी बढ़ गई है. नए सिटिंग अरेंजमेंट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी खफा नजर आए. अखिलेश यादव ने अयोध्या से वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद को पीछे की पंक्ति में भेजे जाने पर नाराजगी जताई है. अभी तक अधवेश आगे वाली लाइन में अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ बैठा करते थे.  


इस बार नए सिटिंग अरेंजमेंट में अवधेश  को दूसरी लाइन में जगह दी गई है. सिटिंग अरेंजमेंट में इस बदलाव को लेकर अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज हैं. उनका कहना है कि अगर सिटिंग अरेंजमेंट में बदलाव हो रहा था तो ना तो इसकी जानकारी उनको दी गई और ना ही भरोसे में लिया गया.


सपा की आगे की लाइन में घटी एक सीट


असल में कांग्रेस इंडिया गुट में मुख्य विपक्षी दल है. उसी के हाथ में बाकी सहयोगी दलों को सीट आवंटित करने की जिम्मेदारी थी. लेकिन कांग्रेस ने आगे की लाइन में सपा की सीटें दो से घटाकर एक कर दी है. यानी अब सिर्फ अखिलेश यादव ही आगे वाली सीट में बैठेंगे. कांग्रेस ने यह मुद्दा सरकार के सामने नहीं उठाया, जिससे अखिलेश यादव राहुल की पार्टी से खफा हैं. 


विरोध-प्रदर्शन में नहीं आया कोई सपा सांसद


गुरुवार को जब सदन की शुरुआत हुई तो प्रियंका और राहुल गांधी के साथ कोई सपा का सांसद विरोध-प्रदर्शन के दौरान साथ खड़ा नजर नहीं आया. दूसरी ओर, डिंपल यादव ने सिटिंग अरेंजमेंट का मसला स्पीकर के सामने उठाते हुए आगे की लाइन में एक और सीट देने को कहा है. डिंपल ने कहा, हमें यकीन है कि स्पीकर हमारी बात सुनेंगे. वहीं अखिलेश की नाराजगी की खबरों पर डिंपल ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है, सीटों का फैसला स्पीकर ही लेते हैं. हमारी उनसे बात हो चुकी है.