अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और लेडी श्रीराम कॉलेज समेत 4,739 संस्थानों ने नहीं भरा IT रिटर्न
पीटीआई के पास उपलब्ध मंत्रालय के दस्तावेजों के मुताबिक, 4739 संस्थानों और संगठनों ने 2015-16 में अपना वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं किया
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने कहा कि आईआईएम कोलकाता, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन देश के उन 4739 संस्थानों और एनजीओ में शामिल हैं जिन्होंने वर्ष 2015-16 में सरकार के समक्ष विदेशों से मिली रकम और खर्च का खुलासा नहीं किया है. पीटीआई के पास उपलब्ध मंत्रालय के दस्तावेजों के मुताबिक, 4739 संस्थानों और संगठनों ने 2015-16 में अपना वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं किया,
इसलिये इस वर्ष अपनी वार्षिक आय और खर्च का विवरण देने में विफल रहे. यह सभी संस्थान और संगठन विदेश चंदा (नियामक) अधिनियम, 2010 के तहत पंजीकृत हैं और उसमें उनके लिये यह अनिवार्य है कि वे प्रत्येक वर्ष रिटर्न दाखिल करें. जिन संस्थानों ने 2015-16 में रिटर्न दाखिल नहीं किया.
उनमें आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, दिल्ली का लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली की नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी, और इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्टस, शामिल हैं.