Amarnath Yatra 2022 Medical Facilities: कश्मीर में 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलने वाली श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) के लिए इस बार बड़े इंतजाम किए गए हैं. यात्रा पर जाने वाले लोगों को वहां पर अक्सर सेहत से जुड़ी परेशानियां होती हैं. इस बार ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से इंडोर अस्पताल की व्यवस्था की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने DRDO के साथ मिलकर बालटाल और चंदनवाड़ी में 50-50 बिस्तरों का अस्पताल बनाया है. इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर और जनरल फिजिशियन 24 घंटे मौजूद रहेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 राज्यों से डॉक्टर कश्मीर भेजे गए


जम्मू कश्मीर सरकार ने इस यात्रा (Amarnath Yatra 2022) के लिए केंद्र सरकार से 87 डॉक्टर और 68 पैरामेडिक स्टाफ मांगे थे. केंद्र सरकार ने ये सभी स्टाफ मुहैया करवा दिए हैं. ये स्टाफ केंद्र सरकार के अस्पतालों और सीजीएचएस में काम करने वाले डॉक्टर हैं. इन सभी को तीन अलग-अलग बैच में तैनात किया गया है. इसके अलावा 154 डॉक्टर और 283 पैरामेडिक यानी कुल 437 हेल्थ केयर वर्कर 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लाकर अमरनाथ यात्रा के इंतजाम के लिए भेजे गए हैं. कश्मीर में तैनात होने वाले डॉक्टरों को high altitude sickness से निपटने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है.


बैच वाइज करनी होगी अस्पताल में ड्यूटी


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को समूहों में तैनात किया जाएगा. इसके तहत पहला बैच- 25 जून 2022 से शुरू होकर 13 जुलाई 2022 तक, दूसरा बैच 11 जुलाई 2022 से 28 जुलाई 2022 तक और तीसरा बैच 26 जुलाई 2022 से 11 अगस्त 2022 तक कश्मीर में तैनात रहेगा. 


30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी यात्रा


बताते चलें कि कोरोना महामारी की वजह से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) 2 साल बाद शुरू हुई है. इस बार यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी. अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार यात्रा में 10 लाख से ज्यादा यात्री शामिल हो सकते हैं. यात्रा पर जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इस बार कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे यात्रा रूट पर जगह-जगह सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं और कई जगहों पर स्नाइपर्स की भी तैनाती की गई है. यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए इस बार परमिट के अलावा चिपयुक्त विशेष कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. 


LIVE TV