नई दिल्ली: दिग्गज पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर दुख जताते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार कहा कि आपातकाल के खिलाफ उनके दृढ़ रवैये को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अमित शाह ने कहा कि उनका निधन भारतीय पत्रकारिता के लिए क्षति है. जाने-माने पत्रकार और लेखक नैयर को प्रेस की आजादी और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने वाले पत्रकार के रूप में जाना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


नैयर का बुधवार (22 अगस्त) आधी रात के बाद यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. शाह ने ट्वीट किया, 'वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा के पूर्व सदस्य कुलदीप नैयर जी का निधन हो गया, मेरी संवेदनाएं. कुछ महीने पहले मैंने उनसे मुलाकात की थी. वह ऊर्जा और हास्य से भरपूर थे.


आपातकाल के खिलाफ उनके दृढ़ रूख को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका गुजर जाना भारत के पत्रकारिता जगत के लिए क्षति है.' पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत शाह ने नौ जून को नैयर से मुलाकात की थी.