घोड़ी पर बैठकर एयर होस्टेस की निकली बारात, ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई दुल्हन
प्राइवेट एयरलाइन में एयर होस्टेस के रूप में काम करने वाली युवती ने कुछ अलग करने की ठानी और घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात निकाली. यह वाकया बिहार के गया का है.
नई दिल्ली: बिहार के गया में एक अनोखी शादी सामने आई है जहां एक एयर होस्टेस ने कुछ अलग करना चाहा और घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात निकाली. वह बचपन से ही चाहती थी कि जब वह दुल्हन बनेगी तो बारात लेकर दूल्हे के घर जाएगी और उसने हकीकत में ऐसा कर भी दिखाया.
घोड़ी पर बैठकर दुल्हन ने निकाली बारात
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस में सीनियर एयर होस्टेस अनुष्का गुहा ने मंगलवार को घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात निकाली और शादी की जगह पर पहुंची. दुल्हन के साथ उनके परिचित और दोस्त बैंड पार्टी के साथ डांस करते नजर आए.
दूल्हा भी कार में बैठकर बारात में हुआ शामिल
सफेद लहंगा पहनकर दुल्हन सबसे पहले अपने दूल्हे जीत मुखर्जी के घर पहुंची जो कोलकाता बेस्ड एक बिजनेसमैन है. उसके बाद दूल्हा भी कार में बैठकर बारात में शामिल हुआ. उसके बाद वह वेडिंंग स्थल पर पहुंचे.
अनुष्का का नैटिव प्लेस चांद चौरा है और उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में म्यूजिक टीचर हैं.
बचपन से घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाना चाहती थी दुल्हन
दुल्हन की मां सुष्मिता गुहा ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही एक सवाल करती थी कि दूल्हा ही घोड़ी पर बैठकर दुल्हन के घर क्यों जाता है, दुल्हन क्यों नहीं? तब मैंने जवाब दिया कि यह तो एक परंपरा है तो उसने कहा था कि एक दिन वह बड़े होकर इस परंपरा को तोड़ेगी और घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर दूल्हे के घर जाएगी.
बहरहाल जो भी हो, इस तरह की शादी हमेशा चर्चा में रहती है तो यह भी चर्चा में आ ही गई. इस तरह शादी से हर कोई खुश नजर आया.