अमरावती: आंध्र प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक कुल नौ मामले सामने आए हैं. हालांकि, इसके चलते किसी की मौत नहीं हुई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने सोमवार को यह जानकारी दी. सिंघल ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को म्यूकोरमाइकोसिस के सामने आए मामलों का विस्तृत विवरण भेजने को कहा गया है. 


राज्य में पर्याप्त सुविधाएं मौजूद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कुमार सिंघल ने कहा, ' म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों को लेकर घबराहट की स्थिति है, हमने राज्य में इसकी उपचार सुविधाओं का आकलन करने के लिए हालात की समीक्षा की है. राज्य के सभी अस्पतालों में इन मामलों से निपटने की सुविधाएं उपलब्ध हैं.' 


आरोग्य श्री योजना के तहत कवर होगी बीमारी


प्रधान सचिव ने कहा कि इस नयी बीमारी को 'आरोग्य श्री स्वास्थ्य बीमा योजना' के तहत लाया जाएगा ताकि पीड़ित व्यक्ति पैनल में आने वाले निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा, ' हम उपचार के खर्च एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में कार्य कर रहे हैं. हम उपचार एवं शुल्क को लेकर एक या दो दिन में उपयुक्त आदेश जारी करेंगे.'