हैदराबाद: उपचुनाव प्रचार अभियान के दौरान वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी का विवादित बयान सामने आया है. रेड्डी ने अपने इस बयान कहा है कि, ''यदि सड़क पर मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गोली भी मार दी जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा.'' आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नांदयाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू के विकास कार्यों की तीखी आलोचना की. बता दें कि नांदयाल सीट पर इस महीने के आखिर में उपचुनाव होना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव प्रचार के दौरान रेड्डी ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा है कि चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को ठगने के साथ-साथ झूठे वादे किए हैं और ऐसे मुख्यमंत्री को गोली मार देना ही ठीक है. इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे सीएम नायडू पूरा नहीं कर रहे हैं. किसान, महिलाओं, बेरोजगारों और जनता से किए गए अपने वादों से नायडू पीछे हट रहे हैं. वे जनता की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.