Pakistani Woman Reached India for Marriage: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब एक और पाकिस्तानी महिला अपने मन के मीत को जीवनसाथी बनाने के लिए भारत पहुंची है. कराची की रहने वाली जावेरिया खानम ने अटारी बॉर्डर के जरिए पैदल ही भारत में प्रवेश किया. वहां पर उसके भारतीय मंगेतर समीर खान और उनके परिवार के कुछ लोगों ने ढोल की थाप पर उनका स्वागत किया. समीर खान कोलकाता के रहने वाले हैं. दोनों की शादी अगले साल जनवरी में तय हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2018 में शुरू हुई लव स्टोरी


दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इस पर समीर खान ने बताया, 'यह लव स्टोरी मई 2018 में शुरू हुई. उस समय मैं पढ़ाई कर रहा था और बीच में ब्रेक लेकर कोलकाता में अपने घर आया था. मैंने अपनी मां के फोन पर जावेरिया खानम की तस्वीर देखी और उसमें अपनी दिलचस्पी जाहिर की. मैंने अपनी मां से कहा कि मैं जावेरिया से शादी करना चाहता हूं. यह सुनकर मेरी मां खुश हो गई और पाकिस्तान में जावेरिया के परिवार वालों से शादी की बात चलाई. वे भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गए.'


2 बार खारिज हुआ जावेरिया का वीजा


खान बताते हैं, 'हम दोनों उसी दौरान शादी करना चाहते थे. लेकिन जावेरिया का वीजा 2 बार खारिज हो गया. इसी बीच कोविड महामारी भी आ गई, जिसकी वजह से लोगों का आवागमन लगभग पूरी तरह बंद हो गया. लेकिन वे हिम्मत नहीं हारे और हालात सुधरते ही फिर से भारत सरकार के सामने वीजा की अर्जी लगाई.' 


देखें वीडियो



भारत सरकार का जताया आभार


अपनी सपनों की रानी के मिलने से खुश समीर खान कहते हैं कि 2 बार के रिजेक्शन के बाद आखिरकार जावेरिया खानम को इस बार वीजा मिल गया है. यह वीजा 45 दिनों के लिए जारी किया गया है. इसके लिए वे भारत सरकार के आभारी हैं. 


अगले महीने होगी शादी


समीर खान ने बताया कि जावेरिया को वीजा मिलने की खबर से उनकी मां बहुत खुश है. उनकी शादी अगले महीने जनवरी में होगी, जिसमें अफ्रीका, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले दोस्त भी शामिल हो सकते हैं. 


'मुझे भारत में मिल रहा प्यार'


भारत आने और अपने मन के मीत मिलने से बेहद खुश जावेरिया खानम ने कहा, 'मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे 45 दिनों का वीजा दिया गया है. यहां आते ही मुझे पहले से ही बहुत प्यार मिल रहा है. मैंने दो बार वीजा पाने की कोशिश की थी लेकिन दोनों बार आवेदन रिजेक्ट हो गया. इस बार मैं खुशकिस्मत रही और मुझे वीजा मिल गया.'


'परिवार के लोग बहुत खुश'


जावेरिया खानम ने कहा, 'मुझे भारत का वीजा मिलने की खबर मिलने पर उनके परिवार में सभी लोग बहुत खुश थे. उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि 5 साल के इंतजार के बाद आखिरकार मैं भारत जा रही हूं. उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले हफ्ते में उन दोनों की शादी होगी. यह एक सुखद अंत और एक सुखद शुरुआत है.' 


इससे पहले बच्चों समेत आई थी सीमा हैदर


बताते चलें कि इससे पहले सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी, जिनकी पबजी गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद वे अपने गुलाम हैदर को पाकिस्तान में छोड़कर 4 बच्चों को साथ लेकर भारत आ गई थीं. अब यह जोड़ा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में आराम से रह रहा है. वहीं भारत की एक महिला अंजू थॉमस भी अपने 2 बच्चों और पति को अलवर में छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.