मुंबई में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत, कई अस्पतालों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया था
एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना करने के बाद परेल स्थित केईएम अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा था.
मुंबई. कोविड-19 (Covid-19) से सोमवार को मुंबई पुलिस के 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. शनिवार से इस बीमारी से जान गंवाने वाले ये तीसरे पुलिसकर्मी थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना करने के बाद परेल स्थित केईएम अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा था. वह कुर्ला यातायात मंडल में कार्यरत थे.
उन्होंने दावा किया, 'बुखार महसूस होने पर वह शुक्रवार को सबसे पहले घाटकोपर में राजावाड़ी अस्पताल गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें कस्तूरबा अस्पताल जाने को कहा जोकि संक्रमण के मरीजों के इलाज का मुख्य केंद्र है. वहां भी उन्हें भर्ती करने से मना किया गया और इसके बाद वह नैयर अस्पताल गए, जिसने उन्हें केईएम अस्पताल जाने को कहा.'
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में मतदाता नहीं 'मत डेटा' होगा भगवान, ऐसी होगी भविष्य की राजनीति!
अधिकारी ने कहा कि दोबारा जब हेड कांस्टेबल को कस्तूरबा अस्पताल जाने को कहा गया तो कुर्ला यातायात मंडल के वरिष्ठ निरीक्षक ने हस्तक्षेप कर उन्हें केईएम में भर्ती करवाया.
ये भी देखें...
उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले शनिवार को एक कांस्टेबल की और रविवार को एक भी एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी.
(इनपुट - भाषा)