Helicopter Crashed: जम्मू के किश्तवाड़ में सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई. एक अधिकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना में हताहत होने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना मारवाह इलाके में हुई. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान चल रहा है. बता दें कि अभी दो दिन पहले यानी 3 मई को कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था.


दरअसल, हेलिकॉप्टर के कॉकपिट की खिड़की से एक पतंग टकरा गई थी जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. कांग्रेस नेता कोलार जिले के मुलबगल में एक जनसभा में शामिल होने जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में शिवकुमार और पायलट के साथ एक कन्नड़ समाचार चैनल का पत्रकार भी था जो उनका साक्षात्कार ले रहा था.


जरूर पढ़ें 


'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर बीजेपी, कांग्रेस विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग का नोटिस
मई में Winter Returns! गर्मी के लॉकडाउन वाले महीने में क्यों निकालने पड़े कंबल? चौंकाने वाली है वजह
सस्ती हवाई यात्रा करवाने वाली Go First 'क्रैश', इन वजहों से देश में प्राइवेट एयरलाइंस हो जाती हैं फेल
इस दिग्गज के हाथों में जा सकती है NCP की कमान, अजित पवार के सपनों को भी लगेगा पंख!
इस देश में नहीं है एक भी मुसलमान, ना तो खुद की है सेना, क्या नाम जानते हैं आप?