स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई, गिरफ्तारी वारंट जारी
यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कोर्ट ने कार्रवाई की है. कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ पहले से जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी रखने का आदेश दिया है.
नई दिल्लीः सुर्खियों में चल रहे यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. मौर्य के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कोर्ट ने यह कार्रवाई की है.
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
बता दें कि यह मामला सात साल पुराना है. तब स्वामी प्रसाद मौर्य ने कथित रूप से बसपा में रहते हुए देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में उन्हे आज बुधवार को सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होना था. यहां यह जान लेना जरूरी है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट पहले से ही जारी है. उन्होंने इसपर हाई कोर्ट से स्टे ले रखा था.
यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर अभी भी लगी हैं BJP नेताओं की तस्वीरें, इस सवाल पर दिया ये जवाब
आज कोर्ट में नहीं पेश हुए स्वामी प्रसाद मौर्य
बीती 6 जनवरी को इस मामले में कोर्ट ने उन्हें आज (12 जनवरी) को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. स्वामी प्रसाद के कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट आगे जारी रखने का आदेश दिया गया है.
योगी मंत्रिमंडल से दे चुके हैं इस्तीफा
बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. यूपी चुनाव से ठीक पहले उनके इस कदम ने राज्य की सियासत को नई हवा दे दी है. उन्होंने अपना त्यागपत्र ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.'
LIVE TV