नई दिल्ली : बुधवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी उम्मीदवारों के तौर पर संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के नामों का ऐलान किया. उम्मीदवारों की दौड़ में आगे चल रहे कुमार विश्वास को टिकट नहीं दिया गया. इस बात से नाराज कुमार विश्वास ने खुलकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हमारी पार्टी में पीएसी के अंदर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के कई निर्णय चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे आंतरिक भ्रष्टाचार से आंखें फेरना हो, चाहे पंजाब में अतिवादियों के प्रति नम्र रहना हो, चाहे टिकट वितरण में मिली गड़बड़ी की अनेदेखी हो, पार्टी कार्यकर्ता की अनदेखी हो, चाहे सैनिक का विषय हो या फिर जेएनयू का मुद्दा हो, मैंने जो-जो सच बोला आज उसका पुरस्कार दंड स्वरूप मुझे दिया गया.' कुमार विश्वास ने कहा, 'अरविंद ने मुझे मुस्कुराते हुए कहा था कि सर जी, आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे. मैं आपको बधाई देता हूं और कहता हूं कि मैंने अपनी शहादत स्वीकार करता हूं.' 


कुमार विश्वास नहीं जाएंगे राज्यसभा, संजय सिंह बने AAP के तीसरे प्रत्याशी


उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि पार्टी में अरविंद जी की इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ नहीं होता. आपसे असहमत रह कर पार्टी में जीवित रहना मुश्किल है. मैं पार्टी, आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर अब शव का छेद-विच्छेद ना करें.' 



उन्होंने कहा, 'सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है. मैं अरविंद और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं. नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है.'


राज्‍यसभा चुनाव : केजरीवाल ने कुमार पर क्‍यों नहीं किया 'विश्‍वास', ये रही सबसे बड़ी वजहें


बता दें कि पिछले हफ्ते कुमार विश्वास के समर्थकों ने कुमार को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर पार्टी मुख्यालय में धरना दिया था. नाराज कुमार विश्वास के समर्थकों ने गुरुवार को कुमार को राज्यसभा भेजे जाने की मांग करते हुए  पार्टी मुख्यालय में कब्जा जमा लिया. समर्थक वहीं डेरा जमा कर बैठ गए और कुमार के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. इन समर्थकों का कहना था कि पार्टी ‘स्‍वराज’ या शक्तियों के विकेंद्रीकरण के आधार पर बनी थी, लेकिन अब पूरी शक्ति अरविंद केजरीवाल के हाथों में सिमट कर रह गई है.