आडवाणी जी रिटायर, क्या वो कानून पीएम मोदी पर लागू होगा... केजरीवाल ने भागवत से पूछे पांच सवाल
Kejriwal challenges RSS with 5 questions: अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी को लेकर RSS से सवाल पूछ रहे हैं. केजरीवाल ने अपने पहले जनता की अदालत में RSS चीफ मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे थे. उसके बाद आज उन्होंने मोहन भागवत को लेटर लिखा है. पढ़ें लेटर में क्या है लिखा, कौन से पूछे गए 5 सवाल.
Will Modi Retire At 75: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को बुधवार को एक लेटर लिखा है, लेटर में केजरीवाल ने बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पांच सवाल पूछे हैं.. केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा, “मैं आज की तारीख में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखकर बेहद चिंतित हूं. भाजपा इस देश को जिस दिशा में लेकर जा रही है, वो भारतीय लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा, तो इस देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. पार्टी तो आती जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन भारत देश हमेशा बना रहेगा. इस देश में तिरंगा आसमान में गर्व से लहराए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है.” आइए पढ़ते हैं अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से कौन 5 सवाल पूछे.