मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेने वाले हैं. उनकी शपथविधि का यह वक्त बहुत ही शुभ बताया जा रहा है क्योंकि यह वृषभ लग्न मुहूर्त है. एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर वायएस राखी का कहना है कि इस मुहूर्त में किए गए कार्यों को स्थिरता प्राप्त होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह के वक्त अमृत चौघड़ी रहने वाली है. जिस पर चंद्रमा की छाया रहेगी. माना जाता है कि अमृत चौघड़ी पर चंद्रमा की छाया होने की वजह से इस दौरान किए जाने वाले कार्यों को शत-प्रतिशत विजय प्राप्ति का योग रहता है. 


लाइव टीवी देखें



लेकिन ज्योतिष शास्त्र के जानकर इस घड़ी को लेकर एक मजेदार संभावना भी व्यक्त कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दशम स्थान का कुंभ राशि का अधिपति अष्टम में शुक्र के साथ विराजमान है. इससे लौकिक जरूर प्राप्त होगा परंतु 2021 के बाद अंतर्कलह का योग भी बन रहा है.


हालांकि यह महाराष्ट्र की सरकार और उद्धव ठाकरे के लिए आने वाला समय कैसा होगा यह तो वक्त ही बताएगा. अभी से किसी नतीजे पर पहुंचना बेमानी होगा.