Atiq Ahmed Murder Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम का अब तक कोई सुराग नहीं, सामने आई उसकी चिट्ठी से मचा हड़कंप; की ये बड़ी मांग
Atiq Ahmed Murder Case: प्रयागराज में वकील उमेश पाल पर ताबड़तोड़ बम फेंककर हत्या करने वाला बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसी बीच उसके नाम से सामने आई एक चिट्ठी से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
Atiq- Ashraf Ahmed Murder Latest Updates: करीब 2 महीने पहले बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की बर्बर हत्या के बाद से बमबाज गुड्डू मुस्लिम अब तक फरार है. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई हैं लेकिन उसका अब तक कोई सुराग सामने नहीं आया है. इसी बीच लखनऊ के आलमबाग में रहने वाले देवेंद्र तिवारी को गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इस चिट्ठी में तिवारी को 20 लाख रुपये लेकर प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है और हुक्म न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है.
भारत किसान मंच के अध्यक्ष को धमकी
सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. गुरुवार की रात उनकी गाड़ी के बोनट पर किसी ने धमकी भरा लेटर डाल दिया. लेटर में उमेश पाल हत्याकांड के वांछित गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नाम लिखा था. पुलिस को दी गई शिकायत में देवेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें पत्र में 20 लाख रुपये लेकर प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है. इस लेटर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश का नाम लेकर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस उसकी सच्चाई जांचने में जुट गई है.
गुड्डू मुस्लिम का अब तक कोई सुराग नहीं
गुड्डू मुस्लिम पर यूपी सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है लेकिन उसका अब तक कोई सुराग सामने नहीं आया है. उसके साथ ही माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भी अब तक फरार है. बताया जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड के 2 शूटर साबिर और अरमान शाइस्ता के साथ ही फरार चल रहे हैं. कई पुलिस टीमें उनकी लोकेशन खंगाल रही हैं लेकिन उन सबका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
ओवैसी का अतीक के लिए फिर झलका प्यार
वहीं AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का माफिया अतीक अहमद (Atiq- Ashraf Ahmed Murder) के लिए प्यार रह-रहकर बाहर झलक जा रहा है. ओवैसी ने एक बार फिर आग उगलते हुए शुक्रवार को कहा, 'जो लोग जंजीरो में हैं, पुलिस कस्टडी में हैं उनको मार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप सब अच्छे हैं, सेफ हैं. मैं दिल्ली के नकली बादशाह से पूछना चाहते हूं. बताओ ये क्या हो रहा है. महाराज से पूछना चाहते हैं कि ये क्या हो रहा है. अतीक को मारने वाले हमलावरों के पास से बरामद 16 लाख रुपये का वेपन कहां से आए हैं.'
हमलावरों को दी गई एक महीने की ट्रेनिंग
ओवैसी ने आरोप लगाया, 'एक रिपोर्ट आई है कि एक पुलिस के आई जी ने अतीक हत्याकांड (Atiq- Ashraf Ahmed Murder) का खुलासा किया है. उस आईजी ने बताया कि उन हमलावरों को 1 महीने के ट्रेनिंग की दी गई और 500 राउंड फायर की प्रैक्टिस करवाई गई. इससे मालूम हुआ कि ये गोडसे की नाजायज औलाद हैं. ये टेरर सेल का हिस्सा हैं. मैं पीएम- सीएम से पूछना चाहता हूं कि उन हमलावरों पर UAPA क्यों नहीं लगा. उनको हथियार किसने दिए. पुलिसवालों ने उन्हें रोकने के लिए एक भी गोली क्यों नहीं चलाई.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|