Startup to teach ATM Breaking: तेजी से डिजिटल होती दुनिया में चोर और बदमाश भी हाईटेक होते जा रहे हैं. बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. बिहार के छपरा जिले में एक स्कूल बनाया गया जिसमें स्टार्टअप के नाम पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. देश में हजारों की संख्या में स्टार्टअप चल रहे हैं लेकिन बिहार का यह स्टार्टअप बेहद अजब है. इस स्टार्टअप पर यूपी पुलिस का डंडा भी चल पड़ा है. बता दें कि बिहार में एक ट्रेनिंग स्कूल खोला गया था, जहां पर बेरोजगार युवाओं को एटीएम तोड़ने की कारीगरी सिखाई जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैंग का सरगना लापता


बिहार के छपरा जिले में रहने वाले सुधीर मिश्रा नाम के एक शख्स पर आरोप है कि वह युवाओं को 15 मिनट में एटीएम तोड़ने की ट्रेनिंग देता है. पुलिस की पकड़ में आए एक आरोपी ने बताया कि प्रशिक्षण देने वाला सुधीर मिश्रा 15 दिन बाद इसका लाइव डेमोंसट्रेशन भी करके दिखाता है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस  गैंग का खुलासा तब किया है, जब पुलिस के हाथ सुशांत नाम का एक बदमाश लगा, जिसने लखनऊ के गोल्फ सिटी से एटीएम तोड़कर ₹39.58 लाख रुपये पार कर दिए. उत्तर प्रदेश पुलिस को आरोपी सुशांत की मदद से 'एटीएम तोड़ू गैंग' के सरगना सुधीर मिश्रा का पता चला है. अब यूपी पुलिस सुधीर मिश्रा की चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है.


1000 सीसीटीवी कैमरे की तलाशी


लखनऊ से 39.58 लाख रुपये चुराने वाले आरोपी सुशांत की तलाश करने के लिए पुलिस ने शहर के करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाशी ली.  आरोपी सुशांत से चोरी किए हुए ₹9 लाख रुपये को यूपी पुलिस ने बरामद भी कर लिया है. यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो ये सभी बदमाश एक नीले रंग की कार से शहर में आए थे और घटना को अंजाम देकर रवाना हो गए. सुशांत के अलावा भी पुलिस ने एक अन्य आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया है जो गैंग का स्थाई सदस्य बताया जा रहा है. नीरज ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि गैंग का सरगना सुधीर मिश्रा सबसे पहले बेरोजगार युवाओं की तलाश करता है और उन्हें छपरा लेकर जाता है, जहां पर उन्हें एटीएम मशीन तोड़ने की ट्रेनिंग देता है. आरोपी नीरज ने बताया कि गैंग का सरगना सुधीर मिश्रा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से एटीएम तोड़ने की ट्रेनिंग देता है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|