UP में Coronavirus मैनेजमेंट के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद Craig Kelly, कहा- हमें दे दो CM Yogi
Australian MP Praises CM Yogi: बड़ी जनसंख्या के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर किए गए अच्छे मैनेजमेंट की ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने तारीफ की है. उनका मानना है कि सीएम योगी उनके देश को आइवरमेक्टिन की कमी की समस्या से निकाल सकते हैं.
नई दिल्ली: कोविड-19 (Covid-19) महामारी के मैनेजमेंट को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सांसद क्रैग केली (Craig Kelly) ने भी सीएम योगी की तारीफ की है. क्रैग केली को सीएम योगी का काम इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने पूछा कि क्या हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उधार मिल सकते हैं?
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने की सीएम योगी की तारीफ
बीते 10 जुलाई को सांसद क्रैग केली ने अपने ऑफिशियल ट्वविटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भारत का राज्य उत्तर प्रदेश क्या किसी तरीके से अपने सीएम योगी आदित्यनाथ को हमें उधार दे सकता है, जिससे वो हमें आइवरमेक्टिन की कमी की समस्या से निकाल सकें. इसकी वजह से हमारे देश में निराशाजनक हालात पैदा हो गए हैं.
गौरतलब है कि क्रैग केली का ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी में योगी मॉडल की तारीफ करने से ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग कैली खुद को नहीं रोक पाए.
VIDEO
बड़ी आबादी के बावजूद UP में अच्छा कोविड मैनेजमेंट
जान लें कि क्रैग कैली ने एक ट्वीट के जवाब में ये बात कही. उस ट्वीट में बताया गया था कि यूपी में भारत के 17 फीसदी लोग रहते हैं. पिछले 30 दिन में कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों में सिर्फ 2.5 फीसदी यूपी में हुईं और 1 फीसदी से भी कम संक्रमित यहां पाए गए. जबकि महाराष्ट्र में भारत की कुल आबादी के 9 फीसदी लोग रहते हैं. यहां 18 प्रतिशत कोरोना के केस मिले और 50 फीसदी संक्रमितों की मौत हुई.
'ट्रिपल टी' के फॉर्मूले पर काम कर रही योगी सरकार
बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में 125 नए कोविड मामले सामने आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी ढिलाई के ट्रिपल टी यानी टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट जारी रखने की जरूरत के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया है.
LIVE TV