नई दिल्‍ली: एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या विवाद की सुनवाई की तारीख तय हो गई है, वहीं अदालत के बाहर इसका समाधान तलाशने की मुहिम भी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्‍ली में एक सेमिनार का आयोजन हो रहा है. इसमें विवाद के हल का नया फॉर्मूला पेश किया जाएगा. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे स्थित एमआइटी वर्ल्‍ड पीस यूनिवर्सिटी के अध्‍यक्ष डॉ विश्‍वनाथ कराड इस फॉर्मूले को पेश करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जानिए राम मंदिर विवाद के अहम पड़ाव, कब क्या हुआ 


 


क्‍या है फॉर्मूला
इस फॉर्मूले के तहत विवाद का केंद्र बनी 2.77 एकड़ जमीन पर भव्‍य राम मंदिर बनाने का प्रस्‍ताव है और दूसरे पक्ष इस जमीन पर अपना दावा छोड़ देंगे. बदले में सरकार द्वारा अधिग्रहीत 67 एकड़ जमीन पर विश्वधर्मी श्रीराम मानवता भवन बनाया जाएगा. जिसमें सभी धर्मो के लिए भव्य उपासना गृह बनाए जाएंगे. सोमवार को इस फॉर्मूले पर चर्चा में अयोध्या आंदोलन के केंद्र में रहे रामजन्मभूमि न्यास के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान के साथ-साथ स्वामी अग्निवेश भी हिस्सा लेंगे.