Ram Mandir Ayodhya: कब होगी रामलला की मंगला और भोग आरती? अयोध्या जाने से पहले जान लें हर एक बात
Ram Mandir Darshan Time: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हर रोज भक्तों का जनसैलाब उमड़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की हैं. जिसमें भगवान राम की मंगला आरती से लेकर शयन आरती सहित अन्य जानकारी दी गई हैं.
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भक्तों का जनसैलाब उमड़ता जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है. इसमें श्रृंगार आरती से लेकर शयन आरती तक की जानकारी दी गई है.
जारी हुआ रामलला का दर्शन और आरती का समय
विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार, श्रीराम लला की मंगला आरती तड़के साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे की जाएगी. इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से दर्शन कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि रामलला की भोग आरती दोपहर बारह बजे,संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा नौ बजे रात्रि भोग एवं शयन आरती रात दस बजे होगी.
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई है. हर रोज भगवान राम के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ का है. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
बताते चले कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन (23 जनवरी, मंगलवार )को अयोध्या पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस जनसैलाब के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जाकर जन्मभूमि मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भक्तों और साधु-संतों को रामलला के सुलभ और सहज दर्शन के लिए सभी जरूरी व्यवस्था के निर्देश दिए थे. जिसके बाद दूसरे दिन (बुधवार) भी सुबह से दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन लाभ करवाने के लिए प्रशासन जुटा रहा. दर्शन करवाने के क्रम में दूसरे दिन ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए.
जमा हुआ करोड़ों का चढ़ावा
इसके अलावा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन ही भक्तों द्वारा 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया था. साथ ही 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों ने दान काउंटर और ऑनलाइन दान के रूप में 3.17 करोड़ रुपए का दान दिया. बता दे कि श्रीराम जन्मभूमि के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया था कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान के काउंटर खोले गए थे.