UP Election Results: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने उनका साथ छोड़कर BJP में शामिल हो रहे लोगों पर तंज कसा है. आजम खान ने कहा कि 8 दिसंबर को रामपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 'अब्दुल' BJP के यहां पोछा लगाएगा. रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नालापार इलाके में सोमवार रात एक चुनावी सभा में किसी का नाम लिए बगैर कहा, 'उसने कहा कि अब्दुल (मुसलमान तबका) अब दरी नहीं बिछाएगा और यह कह कर वो मेरा साथ छोड़ कर चला गया. वह जब आया था तब मैंने उसके लिए 'रेड कारपेट' बिछाया था. याद रखो आठ दिसंबर (उपचुनाव का नतीजा घोषित होने की तारीख) के बाद अब्दुल उनके (बीजेपी) के यहां पोछा लगाएगा.' उन्होंने कहा, 'जितने भी ठेकेदार और मालदार थे, वह अपनी जमीनों का अपनी जायदाद का हिसाब नहीं दे पाए इसलिए वह सब चले गए. जितने भी गद्दार थे, सब चले गए और अब सिर्फ वफादार रह गए हैं.'


तुम लोगों ने दिया धोखा: आजम खान


सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने बीजेपी के मंचों पर नजर आ रहे कुरैशी समुदाय के कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'जिन लोगों पर गोकशी के 50-50 मुकदमे दर्ज हैं, वे आज बीजेपी के मंच पर विराजमान हैं. आखिर कहां गई बीजेपी की गाय के प्रति वह मोहब्बत.' खान ने वहां मौजूद भीड़ पर नाराजगी जताई और कहा, 'मैंने तुम लोगों के लिए क्या नहीं किया, मगर तुमने लोकसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार आसिम राजा को हराकर हमारे साथ धोखा किया.' 


उन्होंने कहा, 'रामपुर इस वक्त सियासत के बदतरीन दौर से गुजर रहा है और एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां तुम्हारी एक गलती मेरी 50 साल की मेहनत को मटियामेट कर देगी. अगली पांच दिसंबर को तुम्हारे पास दो रास्ते होंगे. पहला, आसिम राजा को वोट देकर अपनी तरक्की और खुशहाली को चुन लो या फिर उन्हें हराकर अंधेरों में डूब जाओ.'


'बहुत बड़ी साजिश चल रही है'


उन्होंने मतदाताओं से किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आने की अपील करते हुए कहा, 'एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है. इसका अंजाम तुम नहीं जानते.' पूर्व मंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा, 'मैंने आपके लिए क्या नहीं किया. न जाने कितने जुल्म सहे. सिर्फ आपके लिए... क्या सिर्फ यही मेरा कुसूर है. क्या सियासत इतनी गलीज हो सकती है. हालत यह है कि हम सब कुछ होते हुए भी अदालत में अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाए. जेल मेरा इंतजार कर रही है.' उन्होंने कहा कि जो 1980 में रामपुर में सिर्फ महल और किला था. उसके बाद से लेकर आज तक रामपुर में जो भी तरक्की हुई है वह मेरी मेहनत है. चाहे वह पक्की सड़कें हों, गलियां हो, पार्क हों या कारखाने हों.


नफरती बयान मामले में मिली थी सजा


गौरतलब है कि नफरत भरा भाषण देने के मामले में इस महीने की शुरुआत में आजम खां को तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रामपुर विधानसभा सीट खाली हुई है. इस सीट के उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. नतीजे आठ दिसंबर को घोषित होंगे. सपा ने इस उपचुनाव में आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया है.


(इनपुट-पीटीआई)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं