Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के सामने पेश होकर बताना चाहते हैं अपनी समस्या, तो पहले जान लें अर्जी लगाने के नियम
Dhirendra Shastri News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम स्थित है. यहां बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है. यहीं धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगता है जहां वह कथित तौर लोगों की समस्याएं दूर करते हैं.
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता तमाम विवादों के बावजूद बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनकी प्रसिद्धी का सबसे बड़ा कारण यह दावा है कि वह पर्जी के जरिए कथित तौर पर लोगों का मन पढ़ लेते हैं. उनके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर समस्या का समाधान भी बताते हैं. आज हम आपको इस पर्ची से जुड़ी जानकारी बता रहे हैं.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के जरिए करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम स्थित है. यहां बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है.
धीरेंद्र शास्त्री के सामने पेशी के लिए लगानी होती है अर्जी
बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से समस्याओं का समाधान पाने के लिए पहले अर्जी लगाई जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो व्यक्ति अर्जी लगाना चाहता है उसे एक नारियल बांधकर बागेश्वर धाम के परिसर में रखना होता है.
यदि कोई व्यक्ति सामान्य समस्या के लिए अर्जी लगाना चाहता है तो उसे लाल कपड़े में नारियल बांधना होता है. भूत-प्रेत से जुड़ी अर्जी के लिए नारियल को काले कपड़े में और शादी-विवाह से जुड़े मसले के लिए नारियल को पीले कपड़े में बांधकर रखना होता है.
अर्जी लग जाने पर होती है पेशी
अगर अर्जी लग जाती है तो बागेश्वर धाम में पेशी के लिए जाना होता है. बागेश्वर धाम के दरबार में जब किसी की अर्जी लगती है तो धीरेंद्र शास्त्री खुद व्यक्ति को बताते हैं कि उसे कितनी पेशी की आवश्यकता है. हालांकि यहां बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं. अर्जी लगना इतना आसान नहीं होता है.
धीरेंद्र शास्त्री के वायरल वीडियो में अक्सर उनके दरबार से जुड़े होते हैं. जिनमें लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. बाबा के पास एक पर्ची और कलम होता है वो उस पर कुछ लिखते हैं. लोगों को कथित पर समस्याओं का समाधान बताते हैं.