Balasore Accident: बालासोर हादसे के बाद मुश्किल में मुसाफिर, 123 ट्रेनें रद्द; 56 के रूट में बदलाव
CBI in Balasore: बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे के करीब 51 घंटे बाद ट्रैक को फिर से शुरू किया गया है. आपको बता दें कि इस भयानक हादसे के बाद सैकड़ों से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 56 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. बता दें कि रेल मंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
Odisha Train Accident New Update: उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद सैकड़ों से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इसकी वजह से काफी यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 56 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया. अब तक की अपडेट के मुताबिक बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे के करीब 51 घंटे बाद रेलवे ट्रैक को फिर से शुरू किया गया है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वहां मौजूद रहें. रेल मंत्री ने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इतनी ट्रेनें हुई रद्द
आपको बता दें कि रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे के कारण 123 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, 56 के मार्ग बदले गए हैं, 10 को गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 14 के समय में बदलाव किया गया है. इनमें 3 जून से शुरू होकर सात जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रद्द की गई ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं. जिन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं.
बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल
आपको बता दें कि फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू को गंतव्य से पहले रोका गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है. गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में करीब 1 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. घायलों का इलाज ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे के अलर्ट पर है.
(इनपुट: एजेंसी)