Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के लिए रेलवे के ओर से CBI जांच की सिफारिश की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार शाम भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने इस दुर्घटना की सीबीआई जांच (CBI Investigation) की सिफारिश की है, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं. राज्य सरकार की मदद के साथ केंद्र बालासोर, कटक और भुवनेश्वर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती घायल मरीजों को हर संभव उपचार मुहैया करा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सकों की टीम चौबीसों घंटे तैनात


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा दी जा रही है. चिकित्सकों की टीम चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने रेल हादसे (Balasore Train Accident) में मृतकों की संख्या रविवार को 288 से संशोधित कर 275 कर दी और घायलों की संख्या 1,175 बताई है. मुख्य सचिव पी. के. जेना के अनुसार कुछ शवों की दो बार गिनती हो गई थी. उन्होंने कहा है कि विस्तृत सत्यापन और बालासोर जिलाधिकारी की एक रिपोर्ट के बाद संशोधित मृतक संख्या 275 है.


तीन ट्रेनों की टक्कर से हुआ हादसा


गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले (Balasore In Odisha) में शुक्रवार रात शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Shalimar-Chennai Coromandel Express), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट (Bengaluru-Howrah Superfast) और एक मालगाड़ी से जुड़े रेल हादसे को देश के सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये के साथ मुफ्त इलाज मुहैया कराने की बात कही है. वहीं देश के मशहूर कारोबारी गौतम अडानी ने हादसे में अनाथ हुए बच्चों के पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा लिया है.


(इनपुट: एजेंसी)