Where is Sheikh Hasina: बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन और अराजकता के बीच शेख हसीना हार गईं और उन्हें इस्तीफा देने के साथ ही देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने एक अहम बैठक बुलाई और सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक की, जिसमें बांग्लादेश के तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे. बैठक में ये फैसला लिया गया कि देश में अराजक स्थिति को समान्य करने के लिए अहम कदम उठाएगी. देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया गया है. सेना को लूटपाट और किसी भी हिंसक घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जबकि, अब बांग्लादेश में संसद भंग करने तैयारी है यानी बांग्लादेश में जल्द से जल्द नई सरकार के गठन की तैयारी है. शेख हसीना देश में तख्ता पलटने के बाद सीधे भारत का रुख किया और उनका विमान सोमवार की शाम 5 बजकर 36 मिनट पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पर उतरा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING