नई दिल्ली: इन दिनों चमगादड़ सुर्खियों में बने हुए हैं. भारत के केरल राज्य में 'निपाह वायरस' के लिए चमगादड़ों को दोषी ठहराया जा रहा है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि 'निपाह वायरस' के लिए चमगादड़ जिम्मेदार भी हैं या नहीं. हालांकि, पुणे लैब की रिपोर्ट के मुताबिक चमगादड़ के जो नमूने केरल से लिए गए थे. उनमें संक्रमण नहीं मिला है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि निपाह वायरस चमगादड़ों की वजह से हो रहा है. चमगादड़ों के सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया पर चमगादड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में एक चमगादड़ और अजगर के बीच जंग दिखाई गई है. यूं तो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई जंगली जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो में एक चमगादड़ को जिंदगी की जद्दोजहद करते दिखाया गया है.


Nipah Virus: दुश्मन नहीं, दोस्त होते हैं चमगादड़, जानिए क्या हैं फायदे


यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर का है, जहां एक पेड़ पर चमगादड़ उल्टा लटका हुआ है. सभी वहां कहीं से अजगर आ जाता है और चमगादड़ को निगलने की कोशिश करता है. अजगर चमगादड़ को अपनी कुंडली में जकड़ लेता हैं और उसे निगलने की कोशिश भी करता है. 


निपाह वायरस: चमगादड़ को सबसे ज्यादा पसंद है ये फल, रोज खाते हैं, आप भूलकर भी न खाएं


अजगर चमगादड़ के चारों तरफ लिपटा हुआ है और उसे मारने की हर कोशिश कर रहा है, लेकिन चमगादड़ भी हिम्मत नहीं हारता. वह लगातार संघर्ष करता रहता है. चमगादड़ के सामने आखिर अजहर को हार माननी पड़ती है और कुछ देर लिपटने के बाद वह चमगादड़ को छोड़ देता है. 



बता दें कि यह वीडियो पिछले साल का है और इसे टोनी मॉरीसन ने बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने वाले टोनी मॉरीसन का कहना है कि अजगर आधे घंटे तक चमगादड़ को निगलने की कोशिश कर रहा था, जब असफल होता है तो आधे घंटे बाद नीचे फेंक देता है.