Drugs Free Punjab Campaign: नशा विरोधी मुहिम पंजाब सरकार और धार देने जा रही है,नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने बड़े मुहिम पर बल दिया है. इसके लिए 18 अक्टूबर को 11:00 हरमिंदर साहिब में 35000 बच्चों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अरदास करेंगे. पंजाब सरकार  hope initiative का आगाज करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 तीन सूत्रीय प्रोग्राम की शुरुआत


 नशा मुक्ति के लिए pray pledge and play की थीम के जरिए महा अभियान  शुरू होने जा रहा है.युवाओं को शहीद भगत सिंह सरीके के वीर योद्धाओं के बलिदान को याद करा कर नशे के खिलाफ pledge कराया जाएगा  क्रिकेट के जरिए अमृतसर की गलियों  और स्टेडियम में युवाओं को  जागरूक किया जाएगा. लगभग 1 महीने चलेगा होप इनीशिएटिव, दिवाली से पहले होगा खत्म.अमृतसर के एनजीओ और सोशल कम्युनिटी हिस्सा लेंगे. होप इनीशिएटिव पर अधिक जानकारी के लिए www. hopeamritsar.com और 771010 4368 पर संपर्क कर सकते हैं.