BMC चुनाव से पहले Congress ने खेला मराठा कार्ड, भाई जगताप को सौंपी कमान
मुंबई में 2022 में होने वाले BMC चुनावों में कांग्रेस ने भाई जगताप के हाथ में जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा चरण सिंह सापरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
नई दिल्ली: 2022 में होने वाले मुंबई के BMC चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई में चुनाव में कांग्रेस ने इस बार मराठा चेहरा मैदान में उतारा है. इसके लिए कांग्रेस ने मुंबई में कई पदों पर नियुक्तियां की हैं.
मराठा चेहरे को सौंपी कमान
मुंबई में मराठी वोटों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस (Congress) ने भाई जगताप (Bhai Jagtap) को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस की कमान सौंपी है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानकारी दी है.
चरण सिंह सपरा बने कार्यकारी अध्यक्ष
भाई जगताप (Bhai Jagtap) के अलावा, कांग्रेस ने चरण सिंह सापरा (Charan Singh Sapra) को कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है. सपरा ने कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर होने वाली अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद कहा है . उन्होंने भाई जगताप की नियुक्ति पर भी खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि कांग्रेस आनेवाले महानगर पालिका चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढें: एक बार फिर कांग्रेस की कमान संभालेंगे Rahul, Sonia Gandhi की बैठक में हुआ फैसला
अन्य पदों पर भी की गई नियुक्ति
इसके अलावा पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया है. साथ ही अमरजीत सिंह मनहास को समन्वय समिति का प्रमुख, सुरेश शेट्टी को घोषणापत्र और पब्लिकेशन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. चंद्राकांत हंदोरे को महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की तरफ से मुंबई इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
LIVE TV