नई दिल्‍ली : आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने मंगलवार को यहां कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद बॉम्‍बे अस्‍पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका मूल नाम उदय सिंह देशमुख था. भैय्यूजी महाराज के निधन के बाद उनके बहुत सारे समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भैय्यूजी महाराज का आश्रम इंदौर शहर में स्थित है और उनके अनुयायियों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई शीर्ष नेता, सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं.


बताया जाता है कि उनके आश्रम में सबसे पहले आने वाले पहले वीआईपी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख थे. उनके बाद राजनीति, सिनेमा और कॉरपोरेट जगत के कई बड़े नाम उनके आश्रम में आ चुके हैं. 


 



 


इनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी शामिल हैं.


भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, जानें 5 बातें


अन्ना हजारे के नेतृत्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) जब अपने चरम पर था तब उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका भी निभाई थी. भैय्यू महाराज अपने अनुयायियों में भय्यू महाराज के नाम से जाने जाते थे. वह अपने आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में काफी लोकप्रिय थे.