फेसबुक-ट्विटर चलाकर चार्जिंग पर लगाया तो बंद हो गया मेरा फोन.. अब इस मुख्यमंत्री ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है!
Iphone: कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने आरोप लगाए कि सरकार उनके फोन को हैक करवा रही है और ये आरोप उस अलर्ट के आधार पर लगाया जा रहा है जो खुद एप्पल ने भेजा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है.
Apple Hacking Attempt: इस समय देश में एप्पल आईफोन चर्चा में है. विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनकी बातचीत को सरकार द्वारा हैक किया जा रहा है. यह सब तब हुआ है जब उन्होंने बताया कि उनके पास हैकिंग अलर्ट का मैसेज आया. इसके बाद राजनीति शुरू हो गई और विपक्षी दलों ने सरकार पर उनके फोन को हैक करने का आरोप लगाया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि फोन में फेसबुक-ट्विटर चलाकर चार्जिंग पर लगाया तो मेरा फोन बंद हो गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है.
असल में भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने इस मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत की, इसके माध्यम से फेसबुक और ट्विटर चलाया फिर इसमें 30-40% बैटरी बची थी. जब मैंने इसे चार्ज पर लगाकर छोड़ दिया और इसे चालू करने की कोशिश की तो यह नहीं ऑन हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि पॉवर बैंक की मदद से इसे चार्ज करने की भी कोशिश की लेकिन ऑन नहीं हुआ. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें भी कुछ विपक्षी नेताओं की तरह कोई मैसेज या अलर्ट मिला है, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन यह फोन बंद है और कुछ मामला तो जरूर है.
मालूम हो कि कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने आरोप लगाए कि सरकार उनके फोन को हैक करवा रही है और ये आरोप उस अलर्ट के आधार पर लगाया जा रहा है जो खुद एप्पल ने भेजा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, AAP सांसद राघव चड्ढा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सीताराम येचुरी समेत कई नेताओं और सांसदों ने उनके आईफोन हैक किए जाने का दावा किया है. इन नेताओं ने दावा किया है कि खुद एप्पल ने मैसेज भेजकर हैकिंग की कोशिश की जानकारी उनके साथ साझा की है.
वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से सफाई भी सामने आई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पर लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और गलत हैं, इन नेताओं को एप्पल से सफाई मांगनी चाहिए कि यह किस तरह का मैसेज है और कंपनी के जवाब से असंतुष्ट होने पर एफआईआर करवानी चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एप्पल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. एप्पल के पास कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं है. कंपनी ने अनुमान के आधार पर अलर्ट भेजा है. वह खुद क्लेम करता है कि कोई उनका फोन हैक नहीं कर सकता.