Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद धर्मांतरण में पुलिस का बड़ा एक्शन, शातिर आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार
Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में ठाणे पुलिस ने शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. यह कदम तब उठाया गया जब कुछ युवकों का ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण किया जा रहा था. शाहनवाज मसकूद खान को अलीबाग से गिरफ्तार किया गया.
Ghaziabad Conversion Case: गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में ठाणे पुलिस ने शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. यह कदम तब उठाया गया जब कुछ युवकों का ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण किया जा रहा था. शाहनवाज मसकूद खान को अलीबाग से गिरफ्तार किया गया. मामला सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था. गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चार सदस्यीय टीम ने उसे पकड़ने के लिए मुंबई में कई जगह छापेमारी भी की.
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की तलाश के दौरान उसका लोकेशन वर्ली इलाके में मिला था. लेकिन जब तक पुलिस वहा दबिश देती शहनवाज फरार हो गया. उसके मोबाइल लोकेशन और खबरियों से जानकारी मिलने के बाद उसके अलीबाग भागने की बात सामने आई.
अलीबाग में पुलिस टीम ने बीती रात लागतार कई लॉज और कॉटेज की तलाश शुरू की. दोपहर बाद एक कॉटेज में शहनवाज के होने की जानकारी पुलिस को मिली और फिर शातिर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़ित बच्चे से 2021 में fort nite गेमिंग ऐप पर पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर शेयर किया और फिर फोन पर बातचीत शुरू हुई.
कुछ दिनों के बाद इन्होंने गेम खेलना बंद किया और फिर 2021 दिसंबर में valorant गेम खेलने की शुरुआत हुई. valorant गेम खेलते समय ice box टारगेट पर पहुंचने पर दोनों में पहली बार धर्मांतरण के विषय पर बातचीत हुई और जाकिर नाइक की स्पीच पर चर्चा हुई. आरोपी अपने घर से कंप्यूटर के जरिए गेम खेलता था. उसके पास से एक मोबाइल साथ ही i -pad भी बरामद हुआ है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.