Nitish Kumar Speech: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश कुमार ने दिया 10 लाख नौकरियों का इशारा!
Bihar Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग के 74 साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि आने वाले समय में 10 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का काम तेजी से किया जाए.
BPSC Recruitment Govt Jobs: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने अधिकारियों को प्रदेश में 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिया है और कहा है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए. CM नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 74 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएससी की स्थापना 1 अप्रैल, 1949 में हुई थी जिसका मुख्यालय रांची में था लेकिन वर्ष 1951 में इसका मुख्यालय रांची से पटना स्थानांतरित किया गया. उन्होंने कहा कि इस आयोग में एक अध्यक्ष के साथ पहले 10 सदस्य हुआ करते थे लेकिन बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद अध्यक्ष के साथ सदस्यों की संख्या छह कर दी गई.
18 सालों से विभिन्न पदों पर 24,301 नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग जैसे आयोगों के माध्यम से भी कई कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 18 सालों से विभिन्न पदों पर 24,301 पदों पर नियुक्ति की गई हैं और 45,892 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई चल रही है. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से हो और कार्य पूरी ईमानदारी से की जाए जिससे कोई गड़बड़ी न कर सके.
पारदर्शी और बेहतर ढंग से हो परीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी जो साक्षात्कार में शामिल होते हैं, उन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन पारदर्शी और बेहतर ढंग से हो जिससे किसी को कोई शिकायत न हो. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग को जो भी आवश्यकता है, सरकार इसमें सहयोग करेगी.
(इनपुट: एजेंसी)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं