BJP Vs Congress: गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीत अपना खाता खोलने वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप विधायक भूपत भाई भयानी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर तीन बजे भयानी औपचारिक रूप से बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे. जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से विधायक भयानी 2017 तक बीजेपी में ही थे. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर वे AAP में शामिल हो गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हुए. पहले चरण की वोटिंग 1 और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को हुई. 8 दिसंबर को मतगणना हुई. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए राज्य में रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 17 सीटें ही आ सकीं.


आप के इन पांच उम्मीदवारों ने जीता चुनाव
आम आदमी पार्टी ने को हालांकि 5 सीटों पर ही जीत मिली लेकिन  उसे 12.92 फीसदी वोट भी मिले. भूपत भाई के अलावा जमजोधपुर विधानसभा सीट से आहीर हेमंतभाई हरदासभाई, बोटाद विधानसभा सीट से मकवाना उमेशभाई नारनभाई, गरियाधर विधानसभा सीट से सुधीरभाइ वाघाणी, डेडियापाडा विधानसभा सीट से  चैतरभाई दामजीभाई वसावा, आप के टिकट पर चुनव जीतने में कामयाब रहे. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं