Nitish Kumar Video: आप कितने दिन नीतीश कुमार को अपनी राजनीतिक चर्चा से दूर कर पाएंगे, ऐसा हो ही नहीं सकता कि वे गाहे-बगाहे खबरों में न बने रहें. अब एक बिलकुल ताजा मामला सामने आ गया है जब नीतीश बाबू ने अपनी जोरदार विनम्रता का परिचय दे दिया है. पटना में एक कार्यक्रम में उन्‍होंने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्‍हा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने ऐसा तब किया जब आरके सिन्‍हा उनकी लगातार तारीफ किए जा रहे थे. यह वीडियो सामने आते ही प्रतक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. 


पैर छूकर अभिवादन करने लगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में पटना में एक कार्यक्रम था. चित्रगुप्‍त पूजा के मौके पर बीजेपी के पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य आरके सिन्‍हा भी वहां थे. इसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे हुए थे. नीतीश की ही देखरेख में चित्रगुप्‍त मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था. आरके सिन्‍हा नीतीश को धन्‍यवाद दे रहे थे और लगातार उनकी तारीफ किए जा रे थे. इसके बाद नीतीश कुमार अचानक आरके सिन्‍हा के पास पहुंच गए और उनका पैर छूकर अभिवादन करने लगे. 



लोग तालियां बजाने लगे


यह शानदार नजारा देख वहां मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाए और तालियां बजाने लगे. उनका यह हावभाव फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. फिर पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर फिर से बुलाकर स्वागत किया. राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री का ही तो योगदान है. 


सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं 


फिलहाल इधर नीतीश कुमार के इस कदम पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इसे मुख्यमंत्री का विनम्रता का भाव बताया, तो कुछ ने इसे अच्छा नहीं बताया. एक यूजर ने लिखा कि आरके सिन्हा आपसे उम्र में छोटे हैं. वहीं एक ने यह भी लिखा कि बार-बार आप झुक जाते हैं. इससे पहले भी नीतीश अपनी विनम्रता को लेकर चर्चा में रह चुके हैं जब उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए थे.