बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दल आरोप-प्रत्यारोप और वादे-दावों की राजनीति में व्यस्त हैं. इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो नीतीश कुमार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बक्सर में आयोजित रैली में पासवान ने जेडीयू (JDU) और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी सलाखों के पीछे होंगे.


कई मोर्चों पर नाकाम
चिराग पासवान ने आगे कहा कि बिहार सरकार कई मोर्चों पर विफल रही है. राज्य में शराब बंदी नाकाम रही, बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और नीतीश कुमार को उसका पैसा मिल रहा है. लोजपा नेता ने भाजपा समर्थकों से भी नीतीश मुक्त सरकार के लिए वोट मांगा. 


महबूबा के बयान पर बवाल, लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश; BJP कार्यकर्ता हिरासत में


PM मोदी का समर्थन
पासवान ने ट्वीट करके भी लोगों से ‘नीतीश मुक्त सरकार’ बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने लिखा, ‘बिहार को नंबर 1 बनाना है, तो LJP उम्मीदवारों को विजय बनाएं’. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की पूर्व सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी नीतीश कुमार के खिलाफ है और चिराग पासवान पहले भी मुख्यमंत्री के विरोध मोर्चा खोल चुके हैं. हालांकि, पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं. उन्होंने खुद को PM मोदी का हनुमान बताया है.


तीन चरणों में चुनाव
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होना है. जबकि परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इस बार का चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है. कोरोना संकट के बीच होने वाले चुनाव को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. हालांकि असल तस्वीर तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगी.