पटना: गणतंत्र दिवस पर 10 झाकियों की झलक, गांधी मैदान में आम लोगों की होगी `NO ENTRY`
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकियों का लुत्फ बिहार की जनता उठा सकेगी. कोरोना को लेकर पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन समारोह में झांकियां नहीं हुई ती. लेकिन,इस बार साल भर बाद झांकिया की झलक लोग देख सकेंगे.
पटना: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकियों का लुत्फ बिहार (Bihar) की जनता उठा सकेगी. कोरोना को लेकर पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन समारोह में झांकियां नहीं हुई थी. लेकिन,इस बार साल भर बाद झांकिया की झलक लोग देख सकेंगे.
सबसे खास बात यह है कि झांकियों में सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा. जल संसाधन विभाग झांकियों के थीम पर काम कर रहा है. झांकियों में जल जीवन हरियाली,आत्मनिर्भर भारत,बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति से लेकर बुद्ध सम्यक दर्शन की प्रस्तुति देखने को मिलेगी.
कैबिनेट प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल दस झांकियों की झलक दिखने को लोगो को मिलेगा. पिछले पंद्रह अगस्त को कोरोनो को लेकर झांकियां की प्रस्तुति नहीं हो सकी थी. 26 जनवरी के दिन गांधी मैदान में हर खेत को पानी,जल जीवन हरियाली जैसे झांकियों की प्रदर्शन की जाएगी. कोरोना के कारण झांकियों प्रदर्शन में लगाए गए लोगो की संख्या कम की गई है.
मंत्रिमंडल सचिवालय प्रधान सचिव ने कहा कि इस बार गांधी मैदान में प्रधान सचिव और सचिव के अलावा निदेशक,संयुक्त सचिव,विशेष सचिव,अपर सचिव,उप सचिव स्तर तक के अफसरों को गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने का आमंत्रण दिया जायेगा.
हालांकि,आम लोगों को गांधी मैदान में प्रवेश नही दिया जायेगा.वे टेलीवीज़न और अन्य सोशल मीडिया पर गांधी मैदान समारोह देख सकेंगे. परेड के सवाल पर उन्होने कहा कि 15 अगस्त की तरह परेड छोटा होगा.
गणत्रतंत्र दिवस समारोह में झाकियां की झलक-
1.बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप
2.वैशाली कोल्हुआ से जुड़े मुख्य पर्यटन स्थल
3.बापू टावर बिहार का प्रदर्शन
4.कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020
5.आत्म निर्भर बिहार
6.ऑनलाइन शिक्षा-वक्त की जरुरत
7.जब तक दवाई नहीं,तब तक ढ़िलाई नहीं
8.सशक्त महिला
9.जल जीवन हरियाली
10.हर खेत को पानी