पटना: बिहार में कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 641 स्थायी पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. 3 अस्थाई पदों के सृजन पर भी सहमति बन गई है. कैबिनेट ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स 2017 में संशोधन को मंजूरी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कैबिनेट ने कंपोजिशन लेवी की पात्रता संशोधन, स्वेच्छा से लिये गए निबंधन के मामले में रद्दीकरण, से लेकर निबंधन के रद्दीकरण के निरसन के आवेदन की समय सीमा तय करने पर भी सहमति बन गई है. 


कैबिनेट ने श्रोत पर कर की कटौती से संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने और बगैर बीजक या बिल के इनपुट टैक्स क्रेडिट का कपट पूर्वक उपयोग किये जाने को गैर जमानती अपराध बनाने, कठिनाइयों के समाधान के लिए दी गयी समय सीमा में बढ़ोतरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ.


कैबिनेट की बैठक में कोरोना का मुद्दा छाया रहा. सीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई है. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि विधायकों के कोरोना संक्रमित होने और उसकी चपेट में कई लोगों के आने पर सीएम ने चिंता जताई. इसके अलावा उन्होंने मंत्रियों को सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज की सलाह दी.


इसके अलावा जिम्मेवार नागरिक होने की वजह से लोगों को जागरूक करने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह भी मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दी. कैबिनेट में विधान मंडल के मॉनसून सत्र को लेकर भी चर्चा हुई.


साथ ही कैबिनेट में यह भी तय हुआ कि मॉनसून सत्र अगर होता है तो कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसपर भी विचार किया गया. पुराने हॉल या सेंट्रल हॉल में मॉनसून सत्र कराया जाए ये भी चर्चा का विषय रहा.