दिल्ली/देवघरः झारखंड स्थित देवनगरी यानी की देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाया जाएगा. केंद्रीय कैबिने ने इसके लिए मंजूरी दी है. इसके तहत 1103 करोड़ रुपये की लागत से एम्स अस्पताल बनाया जाएगा. इस अस्पताल में 750 बेड होंगे और साथ ही यह एक मेडिकल कॉलेज भी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि एम्स देवघर के देवीपुर प्रखंड में बनाया जाएगा. एम्स अस्पताल के निर्माण के लिए झारखंड सरकार ने 237 एकड़ जमीन मुहैया कराया है. देवघर में एम्स अस्पताल का निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाएगा. इस अस्पताल के निर्माण का लक्ष्य 45 महीने रखा गया है.


केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कई ऐलान किए. जिसमें उन्होंने कहा कि देवघर में एम्स अस्पताल के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की हेल्थ फॉर ऑल की पॉलिसी के तहत झारखंड के देवघर में एक एम्स अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए सारा खर्च भारत सरकार उठाएगी. 1103 करोड़ रुपये की लागत से एम्स अस्पताल को 45 महीनों में पूरा किया जाएगा. पीएम मोदी आगामी 25 मई को झारखंड का दौरा करने वाले हैं. उसी दिन धनबाद से पीएम मोदी ऑनलाइन देवघर एम्स का शिलान्यास करेंगे.


देवघर एम्स बनने के बाद जिले के लोगों के साथ-साथ झारखंड के लोगों को भी इलाज में सुविधा मिलेगी. गंभीर बीमारी के लिए उन्हें दिल्ली तक सफर नहीं करना होगा. इससे दिल्ली एम्स पर भी बढ़ता दबाव कम होगा.