रांची: चक्रवर्ती तूफान अम्फान को लेकर झारखंड मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवर्ती तूफान तूफान अभी पश्चिम बंगाल के दिखा से 940 किलोमीटर दक्षिण में है और इसके सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवर्ती तूफान अम्फान  सुपर साइक्लोन में तब्दील हो सकता है. यह अंदेशा मौसम विभाग झारखंड के निदेशक ने लगाया है. निदेशक के मुताबिक तूफान उत्तर दिशा की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. चक्रवात पश्चिम बंगाल से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की इंटेसिटी से आगे बढ़ रहा है.


साथ ही उन्होंने बताया कि शाम तक चक्रवर्ती तूफान की इंटेंसिटी और बढ़ जाएगी और 20 तारीख की शाम यह सतह पर गिरेगा. 20 तारीख की शाम जब तूफान आएगी तो इसकी इंटेंसिटी भी ज्यादा होगी और 20 मई को राज्य के साउथ ईस्ट ओर नॉर्थ ईस्ट जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.


बहरहाल, चक्रवर्ती तूफान अम्फान एक बड़ी इंटेंसिटी के साथ आगे बढ़ रहा है और 20 तारीख को इस तूफान के असर दिखने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है.