BJP के `बाबू` पहली बार पहुंचे पार्टी कार्यालय, कहा- 2006 से ही यहां आने की थी इच्छा
जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2006 के बाद पहली बीजेपी कार्यालय में आया हूं. अब हमेशा ही आऊंगा. पार्टी में जो भी काम दिया जाएगा, उसे अच्छे से निभाऊंगा.
सौरव कुमार/रांची: सोमवार को राजधानी के प्रभात तारा मैदान में भव्य विलय समारोह के बाद जेवीएम का बीजेपी में विलय हुआ. जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी औपचारिक रूप से बीजेपी के हो गए. इसके बाद पहली बार वे रांची के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2006 के बाद से ही इच्छा थी कि कार्यालय आ कर बीजेपी के लिए काम करूं.
जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2006 के बाद पहली बीजेपी कार्यालय में आया हूं. अब हमेशा ही आऊंगा. पार्टी में जो भी काम दिया जाएगा, उसे अच्छे से निभाऊंगा.
दिलचस्प बात यह है कि झारखंड एक अलग राज्य बनने के बाद उसके पहले मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी के समय में ही बीजेपी के कार्यालय की नींव रखी गई थी. आज उसी कार्यालय में पहुंच कर उनमें उत्साह देखा गया. विलय समारोह में मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द उन्हें पार्टी में किसी पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
बता दें कि मंगलवार को रांची में बीजेपी कार्यालय में पहुंचे बाबूलाल मरांडी के लिए पार्टी में जिंदाबाद के नारे लगे. इस दौरान उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता और कई नेता भी मौजूद रहे.