Bihar News: पति ने अवैध संबंध का किया विरोध तो पत्नी ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: बिहार के बांका में एक पत्नी ने पति द्वारा अवैध संबंध का विरोध करने पर खुदकुशी कर ली. पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
बांका: बिहार के बांका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अमरपुर प्रखंड के पवई महादलित टोला में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला महादलित टोला निवासी नितेश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी घुटरी कुमारी है. मामले को लेकर मृतका के पति नितेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2019 में अमरपुर थानाक्षेत्र के गरीबपुर गांव निवासी नीलम देवी की पुत्री घुटरी कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. विवाह के बाद उसकी पत्नी एक पुत्र अभिषेक कुमार तथा एक पुत्री राजनंदनी कुमारी 07 माह को जन्म दिया.
विगत दो वर्षो से उनकी पत्नी का पड़ोस के ही गौरव दास के साथ अवैध संबंध बन गया जिसको लेकर कई बार पंचायती कर पंचों के द्वारा उनकी पत्नी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन पत्नी अपनी आदतों से बाज नहीं आई. अपनी पत्नी को गौरव दास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसको लेकर उन्होंने अपनी पत्नी को डांट फटकार करते हुए बच्चो की दुहाई देकर अपनी आदतो में सुधार लाने को कहा गया. पीड़ित पति ने बताया कि थोड़ी देर के बाद उसकी पत्नी दरवाजा बंद कर सो गई. सुबह जब पत्नी को जगाने गया तो काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला.
पीड़ित पति ने बताया कि जब वह दूसरे कमरे में जाकर खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उनकी पत्नी गले में साड़ी का फंदा डालकर छत से झुलती नजर आई. घटना की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ मृतक के आवास पर उमड़ गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने में दिया. करीब पांच घंटे के बाद अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार, महिला दारोगा रश्मि कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तुड़वाया तथा शव का पंचनामा कर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मौके पर पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.
इनपुट- बीरेंद्र
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!