`अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो`, बेटी पैदा होने पर घर से निकाली गई विवाहिता, आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू!
Bihar News: बिहार के बांका में बेटी पैदा होने पर ससुरा वालों ने विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई. साथ दहेज की मांग भी की गई.
Banka News: भगवान मोहे ऐसा वर दीजो, अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो! ऐसी ही गुहार बांका में एक बेटी और मां की है. बांका में बेटी जन्म लेने पर ससुराल पक्ष के लोगों के की तरफ से दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला दिया गया है.
दरअसल, मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलाल पट्टी गांव में दहेज लोभियों की तरफ से बेटी के जन्म लेने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. मामले को लेकर रेफरल अस्पताल में इलाजरत विवाहिता ब्यूटी कुमारी और उनके परिजनों ने बताया कि अक्षय कुमार सिंह से उनकी शादी हिंदू रितु रीति रिवाज से हुई थी.
विवाहिता ब्यूटी कुमारी ने कहा कि शादी के करीब 1 वर्ष बाद उन्हें एक बेटी हुईं. जन्म लेने के उपरांत उनके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था.
ब्यूटी कुमारी ने कहा कि उनके जेठ अजय कुमार सिंह पति अक्षय कुमार सिंह और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के द्वारा मायके से लड़की जन्म लेने को लेकर 20 लाख रुपए लाने को कहा गया. विरोध किया तो सभी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
यह भी पढ़ें:जाग गई नीतीश सरकार! मंत्री बोले- 24 घंटे के अंदर होगा एक्शन, जानिए डायल 112 का मामला
इसकी सूचना उन्होंने अपनी मां किरण देवी को दी. जब उनकी मां उनके घर पहुंची तो उनसे भी सभी लोगों ने मारपीट की. मामले को लेकर अमरपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया पुलिस जांच में जुड़ गई है.
रिपोर्ट: बीरेन्द्र बांका
यह भी पढ़ें:डीजे बजेगा तो कट्टा उठेगा! मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!