धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला स्थित बाघमारा क्षेत्र के बीसीसीएल शाखा अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिला. एसएसपी से अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ बीसीसीएल के अधिकारियों को भय मुक्त माहौल देने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई वार्ता में एसएसपी के अलावे सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में एसएसपी की ओर से प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया गया है कि ब्लॉक-2 में घटी घटना के पीछे जो भी अपराधी हैं वो बख्शे नहीं जाएंगे. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी. अधिकारियों को भय मुक्त माहौल प्रदान करने में पुलिस संजीदा से जुटी है. किसी भी अधिकारी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें काम करने के लिए सुरक्षित माहौल देना पुलिस की जिम्मेदारी और कर्तव्य है.


बीसीसीएल के तीन अधिकारी खदान का निरीक्षण कर ब्लॉक-2 लौट रहे थे तभी बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने तीनों पर गोली चला दिए थे. चार राउंड चली गोली में एक गोली गाड़ी में लगी. एसोसिएशन अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल एरिया में लगातार घट रही घटना से अधिकारी भयभीत हैं. भय के माहौल में अधिकारियों का काम करना मुमकिन नहीं लग रहा.


अधिकारियों के ऊपर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके बाद भी अधिकारी काम कर रहे हैं. पांडेय ने कहा कि लगातार घट रही घटनाओं का ही परिणाम है कि बाघमारा क्षेत्र की तीन-चार खदानें घाटे में जा रही है. अकेले ब्लॉक-2 में 48 करोड़ का घाटा दर्ज हुआ है, जबकि इस एरिया की कभी मिशाल दी जाती थी. यहां 700 करोड़ तक के मुनाफे में रहने वाली खदान कभी हुआ करती थी.