बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दो युवकों को हथियार के बल पर थूक चटवाने और मारपीट का वीडियो वायरल करने के बाद अब पीड़ित युवकों को धमकी दी जा रही है. धमकी से नाराज पीड़ित युवकों ने ग्रामीणों के साथ बेगूसराय-रोसरा एसएच 55 को जाम कर हंगामा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव निवासी बिट्टू कुमार और समीर कुमार के साथ बोलेरो खरीद बिक्री के विवाद में पहले अपहरण किया गया और फिर बगीचे में ले जाकर जमकर पिटाई की थी. हालांकि इस मामले में पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो वायरल होने से पहले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 


पीड़ित और स्थानीय लोग बाकी बचे दो आरोपी की गिरफ्तारी, अपहरण में प्रयोग किया गया स्कॉर्पियो और जिस बोलेरो को लेकर विवाद हुआ था उस बोलेरो गाड़ी को बरामद करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कहा कि बचे दोनों आरोपी केस उठाने के लिए पीड़ित को धमकी दे रहे हैं इसलिए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करें.