बरौनी:  बरौनी जंक्शन पर दो बोगियों को आपस में जोड़ते हुए रेलवे कर्मचारी अमर कुमार की मौत को लेकर रेलवे अधिकारियों की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अमर की मौत सुलेमान की गलती के कारण हुई. दरअसल, रेलवे की जांच रिपोर्ट में इस खतरनाक हादसे की गंभीरता सामने आई है. अमर, रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात था. अपनी सेवाएं देते-देते अचानक एक रेल हादसे का शिकार हो गया. जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना के पीछे सीधे तौर पर सुलेमान की लापरवाही बताई जा रही है. क्या यह महज एक हादसा था या फिर किसी की गलती की वजह से अमर की जान गई? आइए, जानते हैं पूरी कहानी और रेलवे की रिपोर्ट में क्या कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमर की मौत का कौन जिम्मेदार
अमर दलसिंहसराय के रहने वाले थे, रेलवे में शंटिंग मैन के रूप में काम करते थे. शनिवार को वे बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर दो बोगियों को आपस में जोड़ रहे थे, तभी बोगियों के बीच दबकर उनकी मौत हो गई. अमर के पिता राजकुमार राउत भी रेलवे में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे, जिनकी मृत्यु के बाद अमर को अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली थी. अमर की शादी अगले महीने 11 दिसंबर को होनी थी और उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. इस हादसे ने उनके परिवार की खुशियों को गहरे दुख में बदल दिया.


मोहम्मद सुलेमान पर लग रहे आरोप
अमर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर यह आरोप सामने आ रहा है कि इस हादसे के लिए रेलवे के ही एक अन्य कर्मचारी, मोहम्मद सुलेमान की लापरवाही जिम्मेदार हो सकती है. कहा जा रहा है कि अमर ने मोहम्मद सुलेमान पर भरोसा किया था, जो इस हादसे का कारण बना. इस मामले में मोहम्मद सुलेमान पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है और लोगों ने दोषी पाए जाने पर सख्त सजा देने की अपील की है.


रेलवे की रिपोर्ट में सुलेमान दोषी
रेलवे ने अपनी रिपोर्ट के निष्कर्ष में लिखा है कि 'हम अधोहस्ताक्षरी द्वारा घटना का अवलोकन, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के ब्यान एवं उप्लब्ध साक्षों के आधार पर इस निषकर्ष पर पहुंचे हैं कि कौटावाला मुहम्मद सुलेमान एवं कौटावाला अमर कुमार के बीच उचित समनवय एवं सामंजस की विफलता के कारण भ्रम की स्थिति में लोको संटर गलत संकेत मोहम्मद सुलेमान द्वारा दिया गया. इशारा दुर्घटना का कारण बना'. रेलवे ने मोहम्मद सुलेमान को घटना के लिए जिम्मेदार बताया है.


ये भी पढ़िए- कौन हैं पूर्व IAS शिशिर सिन्हा, जो बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने